बारां। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता तथा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी कृष्णा शुक्ला ने विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत शुक्रवार को बटावदा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन दिव्यांग व महिला मतदान अधिकारियों के बीच पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाया तथा जिले में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी पूर्ण निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस वीडियोग्राफर, मतदान अधिकारी द्वितीय व तृतीय का सैद्धान्तिक व भौतिक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान अधिकारियों को जिला स्वीप व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी (सीईओ) कृष्णा शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्मिक आत्मविश्वास के साथ लोकतंत्र के इस पुनीत उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना में जिले में चुनाव प्रक्रिया को योजनाबद्ध व जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। जिले में 32 महिला मतदान केन्द्र स्थापित किए जा रहे है, जिन पर मतदान दलों की सभी कार्मिक महिलाएं ही होंगी। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) गुप्ता एवं सीईओ शुक्ला ने प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक कक्ष का अवलोकन किया तथा महिला व दिव्यांग सम्भागियों को सुव्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न करवाने के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। जिला कलक्टर ने सम्भागियों को भौतिक प्रशिक्षण, ईवीएम मशीन, मोक पॉल तथा मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए। सीईओ शुक्ला ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को निलम्बित करने के लिए निर्देशित किया गया।