क्रेन चालक के ख़िलाप मामला दर्ज

ram

 

रतनगढ़ । गत सायं शहर में करंट लगने से तीन लोगो की हुई मौत के मामले में आज गुरुवार को मृतक कालूराम लुहार के भाई जेठाराम ने पुलिस थाने में क्रेन चालक के ख़िलाप थाने में मुकदमा कराया है। पुलिस ने बताया कि मृतक कालू लुहार के भाई जेठाराम पुत्र कुनणा राम ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की गत सायं को मेरा भाई कालू लुहार व उसका पुत्र अनिल उर्फ़ अनुराग लुहार, सीमसीया निवासी मुकेश मेघवाल, नौसरीया निवासी बनवारीलाल व पपु होटल रत्न महल के प्रचार के होर्डिंग लगा रहे थे, इस दौरान होटल का कर्मचारी जेठाराम भी उनके साथ था व क्रेन जुगराज चला रहा था। गत सायं नेशनल हाइवे 11पर जयपुर पुलिया के पास होर्डिंग लगाते समय क्रेन के चालक जुगराज ने लापरवाही से क्रेन चलाते हुए ऊपर से गुजर रही विधुत लाइन से क्रेन टच करा दी, जिसमे करंट लगने से कालू लुहार व उसका पुत्र अनुराग तथा सीमसीया निवासी मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनो शवो का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
———————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *