जमवारामगढ़ थाना पुलिस व सीआईएसएफ जवानों ने संवेदनशील मतदान बूथों पर किया फ्लेगमार्च।

ram

जमवारामगढ़. विधानसभा चुनावों को लेकर जमवारामगढ़ थाना पुलिस व सीआईएसएफ जवानों ने सी ओ वृत्त जमवरामगढ़ प्रदीप सिंह यादव की अगुवाई में 25 अक्टूबर बुधवार को जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र के जमवारामगढ़ कस्बा, नकचीघाटी, खवारानी जी, खरकड़ा, पालडी कलां, गोठ की पट्टी,सरजोली, बूज व मानोता गांवों में एवं संवेदनशील मतदान बूथों तक फ्लेगमार्च किया। इस दौरान मतदाताओं को विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष निर्भीक अनिवार्य एवं शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की गई।
इस दौरान सी ओ वृत्त जमवरामगढ़ प्रदीप सिंह यादव ने कहा की विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष, निर्भीक, अनिवार्य एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराना ही उनका लक्ष्य है। इस दौरान नाकाबंदी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। फ्लेग मार्च के दौरान जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस की चाक चौबंद कानून व्यवस्था को लेकर सी ओ वृत्त प्रदीप सिंह यादव ने ने जमवारामगढ़ थाना प्रभारी सीताराम सैनी को शाबाशी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *