चीन में उठी Made in India iphone 15 के Boycott की मांग, सोशल मीडिया पर फैला रहे ये अफवाह

ram

भारत में ऐपल अपने आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग को लगातार बढ़ाता जा रहा है। लेकिन भारत में बढ़ते प्रोडक्शन से चीन के लोग खुश नहीं हैं। जिस कारण चीनी सोशल मीडिया पर भारत में बने आईफोन्स को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। चीनी लोग भारत में बने आईफोन 15 का बॉयकट कर रहे हैं। दरअसल, भारत में बढ़ रहे ऐपल के प्रोडक्शन से नाखुश चीनी इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की भ्रामक जानकारियां फैला रहे हैं। इसमें भेदभावपूर्ण पोस्ट्स से लेकर भारत में आईफोन को गंदा भी कहा जा रहा है।

बता दें कि, ऐसा पहली बार हो रहा है कि ऐपल ने मेड इन इंडिया आईफोन के साथ अपनी बिक्री शुरू की है। इससे पहले भारत में आईफोन को असेंबल किया जाता था, लेकिन इस बार कंपनी ने भारत में लेटेस्ट आईफोन 15 की मैन्युफैक्टरिंग लॉन्च ससे पहले ही शुरू कर दी है। यही कारण है कि मेड इन इंडिया आईफोन 15 मार्केट में पहले दिन से बेचे जा रहे हैं।

वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिलहाल 7 प्रतिशत ऐपल के फोन्स बनते हैं। हालांकि, चीन में अभी भी कंपनी बड़े पैमाने पर फोन्स का निर्णाण करती है। चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग भारत में बने आईफोन 15 से खुश नहीं हैं। यही कारण है कि ऐसे लोग भारत के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *