बीकानेर। बीकानेर शहर के गोगागेट क्षेत्र में खता किसकी, भुगते कोई ओर… वाली कहावत सामने आई है। जहां सीवरेज लीकेज के चलते एक मंदिर का एक हिस्सा धंसा गया। वहीं दो मकानों में दरारें आई है। इसके बावजूद अभी तक निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की है। सोमवार को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर मे गोगागेट के पास हनुमान मंदिर और बृजमोहन स्वामी के घर में सोमवार सुबह दरार देखने को मिली थी। सुबह कुछ हिस्सा धंसता हुआ लगा तो आसपास के लोगों ने मंदिर परिसर में कुछ दीवारों पर लकड़ी का सपोर्ट दे दिया। इसके बाद भी जमीन धंसती जा रही है। हनुमान मंदिर और पास के दो मकानों में दरार सुबह से दोपहर तक ही काफी बढ़ गई। इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों को भी सूचना दी गई लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा। हाल फिलहाल पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका है कि सीवरेज लीकेज के चलते गंदा पानी नींव तक पहुंच जाने की वजह से ऐसा हुआ है।