जमवारामगढ़ . उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मानोता के क्यारा में रविवार 15 अक्टूबर अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को नायल भोमिया बाबा का विशाल मेला लगा। मेले में दूर दराज से दर्जनों की संख्या में पदयात्राएं लेकर नाचते गाते हुए लोग पहुंचे। मेले में अनेक महिलाएं एवं पुरुष कनक दंडवत करते हुए भी पहुंचे। अरावली पर्वतमाला की पहाड़ियों के बीच एक बहुत ही सुरम्य एवं रमणीय स्थल पर स्थित है नायला भोमिया बाबा का मंदिर। मानोता निवासी कैलाश मीणा ने बताया की नायल भोमिया बाबा के लोग दूर-दूर से पदयात्राएं व जात जडूले लेकर आते हैं और माल पुआ का भोग लगाते हैं। रात को मेले में हेला दंगल का भी आयोजन हुआ। मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए बस्सी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस थाने का पर्याप्त जाब्ता मौजूद रहा। हालांकि मेला कमेटी के वालंटियर भी भी मेले की व्यवस्थाओं को संभालें हुए थे। मेला कमेटी की ओर से जगह-जगह पर पदयात्रियों एवं दर्शनार्थियों के मीठे शरबत एवं नींबू पानी की प्याऊ भी लगाई गई थी। मेला कमेटी की ओर से मेले की व्यवस्थाओं का सफल इंतजाम किया गया था, जिससे पदयात्रियों एवं दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। जानकारी के अनुसार मेले में करीब 50 हजार लोगों ने भाग लिया। विधायक गोपाल मीणा, पूर्व विधायक जगदीश मीणा, पंचायत समिति सदस्य सुमन मीणा, समदरसी मीणा एवं महेंद्रपाल मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने नायल भोमिया बाबा के दर्शन कर लगाई ढोक मांगी प्रदेश में अमन-चैन की दुआ।
जमवारामगढ़ के क्यारा में नायल भोमिया बाबा के मेले में उमड़ा दर्शनार्थियों का सैलाब बस्सी थाना पुलिस ने संभाली मेले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान।
ram