क्रिकेट सट्टे की खाईवाली करते दो गिरफ्तार, लाखों रूपये का हिसाब बरामद

ram


टोंक । इन दिनों इंडिया में चल रहे मैंस क्रिकेट वल्र्ड कप के दौरान क्रिकेट खेल प्रेमी इस खेल का जहां भरपूर आनन्द उठा रहे है, वहीं सट्टे की खाईवाली करने वाले लोग इस खेल पर सट्टा लगवाकर चांदी कूट रहे है, तो सट्टा लगाने वाले बर्बाद भी हो रहे है। ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि इस अवैध कारोबार को न होने दे, यदि रोक न सके तो अंकुश अवश्य लगाये। इसी उद्देश्य को लेकर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के द्वारा दिये गये सख्त आदेशों के चलते अति. पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी एवं वृत्ताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद के सुपरविजन में थानाधिकारी पुरानी टोंक उदयवीर सिंह के नेतत्व में गठित पुलिस टीम के सदस्य सउनि रामगणेश, कानि. खियाराम, महेन्द्र पुरानी टोंक, डीएसटी हैड कांनि. इकबाल, कांनि. मन्जूर, जीतराम, राकेश, गंगालाल, सांवरा, चालक शिवपाल आदि द्वारा नईम मियां पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी वार्ड. नं. 44 मोहम्मद नगर कालोनी पुरानी टोंक के मकान में छापा मारकर विश्वकप क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे की खाईवाली करते हुए दो आरोपी नईम मियां पुत्र लतीफ (44) साल निवासी वार्ड. नं. 44 मोहम्मद नगर कालोनी पुरानी टोंक एवं सलमान पुत्र शहीद खान (30) साल निवासी वार्ड नं. 13 ताल कटोरा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से सट्टा उपकरण एवं 16 लाख 78 हजार 850 रुपये के सट्टे की हार-जीत का लेखा-जोखा जब्त किया गया। थानाधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *