बहरोड़। राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाने के बाद निर्वाचन विभाग पूरी तरह से एक्टिव मोड़ पर आ गया है। विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण कराने के लिए निवार्चन विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है। विभाग ने मंगलवार को गाड़ियां अधिग्रहण करने के साथ-साथ सेक्टर ऑफिसर, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सचिन कुमार यादव ने बताया कि जिला निवार्चन अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को बहरोड़ विधानसभा चुनाव में वाहनों के उपयोग के लिए परिवहन अधिकारियों को अवगत कराया गया है। चुनाव के लिए 23 सेक्टर ऑफिसर, 12 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, 12 स्टेटिक सर्विलांस टीम बनाई गई है। वहीं परिवहन निरीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव में बहरोड़ के लिए 56 और बानसूर के लिए 47 वाहनों का अधिग्रहण किए गए है। चुनाव शाखा के कर्मचारी देर रात तक सभी सूचनाओं एवं जानकारियों का आदान प्रदान कर रहे हैं।
चुनाव की घोषणा के बाद निर्वाचन विभाग एक्टिव मोड़ पर
ram