टोंक। चंद्रप्रभु दिगंबर जैन नसियां तेरापंथियान चतुर्भुज तालाब के पास पुरानी टोंक में रविवार से तीन लोक महामंडल विधान की पूजा की शुरुआत हुई। राजेश अरिहंत ने बताया कि रविवार को नसियां में प्रात: क्षीरसागर से जल लाकर चंद्रप्रभु, पाश्र्वनाथ भगवान एवं आदिनाथ भगवान का अभिषेक किया गया, तत्पश्चात रिद्धि मंत्रों के उच्चारण के साथ चंद्रप्रभु भगवान की वृहद शांतिधारा की गई, शांति धारा से प्राप्त गंदोधक को श्रद्धालुओं ने मस्तक पर लगाकर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। नवीन जैन ने बताया कि तत्पश्चात नित्य नियम, चंद्र प्रभु, आदिनाथ, महावीर भगवान की पूजा कर श्रद्धालुओं ने अध्र्य एवं फल समर्पित किये । इस अवसर पर महावीर पाटनी, विनोद सुरेंद्र, निर्मल, राकेश, मुकेश, खेमचंद, सुमन एवं इंदिरा आदि मौजूद थे। नसियां समिति के मंत्री चेतन बिलासपुरिया ने बताया कि तीन लोक महामंडल विधान की पूजा के अंतर्गत सर्वप्रथम मंडप की रचना कर पांच मंगल कलशों की स्थापना की गई, तत्पश्चात आचार्य निमंत्रण सकलीकरण के बाद श्रद्धालुओं ने विधान की पूजा कर 108 अध्र्य समर्पित किये। नसियां समिति के अध्यक्ष देवराज काला ने बताया कि उक्त विधान की पूजा का आयोजन 22 अक्टूबर तक होगा एवं इसी दिन प्रात: महा अध्र्य चढ़ाया जाएगा तथा सांयकाल जी के वार्षिक कलशाभिषेक होंगे, 15 दिवसीय विधान के पुण्यार्जक मती गटोल देवी पाटनी परिवार की ओर से विधान का आयोजन होगा।
चंद्रप्रभु भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की
ram