टोंक । 67 वीं जिला स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य जवाली सुश्री उमा हाडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश महावर ने बताया कि इस अवसर पर फाईनल मैच 19 वर्षीय बालक वर्ग में खेला गया, जिसमें कोठीनाताम ने पहले खेलते हुए 95 रन बनाए, इसके जवाब में बैटिंग करते हुए विवेकानंद पब्लिक स्कूल टोंक ने 82 रन बनाएं और 13 रन से विजेता टीम कोठी नातमाम रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीना लसारिया को माला व शॉल पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विजेता टीम को पुरस्कार मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी बीना लसारिया के द्वारा विजेता टीम को प्रतीक चिन्ह शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निर्णायक संयोजक अख्तर हुसैन, धर्मेंद्र खटीक, रामकिशोर चावला, रमेश चंद खटीक आदि मौजूद थे। मंच संचालन बंसी लाल यादव द्वारा किया गया।
कोठी नातमाम ने जीती जिला स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता
ram