जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन 8 अक्टूबर को सीकर में

ram

सीकर। बिसायतियान चौक मे आम आदमी पार्टी द्वारा राजस्थान मैं चलाए जा रहे गारंटी कार्ड जन संवाद कार्यक्रम के तहत 8 अक्टूबर को सीकर में डॉक्टर बी एल एचरा के नेतृत्व में शाम 6:00 बजे बाजार सर्कल से बिसायतीयान चौक वार्ड नंबर 36 तक तिरंगा यात्रा निकली जाएगी तथा बिसायतियान चौक मे जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मेन विंग विजेंद्र सिंह, किसान विंग प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजी लाल महेरिया, प्रदेश संयुक्त सचिव लीगल विंग एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा, जिला कार्यालय प्रभारी शिवनाथ सिंह, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह महला, लोकसभा प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, सहित प्रदेश संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। डॉ बी एल एचरा ने बताया कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में 200 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी तथा अपने चुनावी घोषणा पत्र में अरविंद केजरीवाल जी ने राजस्थान की जनता को 7 गारंटीया प्रदान की है उनके बारे में विस्तार से आम जनता को बताया जाएगा। एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा ने बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान की जनता को भी शिक्षा ,स्वास्थ्य ,बिजली ,पानी, शहीदों को एक करोड़ सम्मान राशि तथा 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को 1000 प्रति सम्मान राशि आदि घोषणाएं की उनकी गारंटी दी है तथा गारंटी कार्ड वितरित करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *