रतनगढ़। तहसील के ग्राम मालासर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का सरदार शहर विधायक अनिल शर्मा ने लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मालासर में विधायक अनिल शर्मा ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा से मालासर से वीडियो की ढाणी तथा मालासर से मेलूसर तक डामर व सीसी सड़क का, सामुदायिक भवन में डीएमएफटी कोष से निर्मित दो कमरे, विधायक निधि कोष से सामुदायिक भवन में एक कमरा व उच्च माध्यमिक विद्यालय में बड़ी साइज टिनशेड निर्माण कार्यो का उद्घाटन किया। सामुदायिक भवन में हुए उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल शर्मा, अध्यक्षता चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष इन्द्रराज खीचड़, विशिष्ट अतिथि के रूप में बीसूका सदस्य रमेशचंद्र इंदौरिया, सरदारशहर उपसभापति रशीद चायल, सरदारशहर पं समिति विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा सहित अन्य सरपंच गण मंचस्थ रहे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा ने बताया कि उनके 9 माह के कार्यालय में जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर जनता की सेवा की है, तथा विकास कार्य किए हैं तथा 5 साल के गहलोत सरकार के कार्यकाल में जनता को कई बड़ी सौगात मिली है। चूरू जिला कांग्रेस अध्यक्ष इन्द्रराज खीचड़ ने बताया कि चुनाव में विपक्षी पार्टियों के लोग जाति धर्म के आधार पर वोट मांगते है उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है।कार्यक्रम का संचालन बीसूका सदस्य कल्याण सिंह शेखावत ने किया। इस अवसर पर महावीर सिंह राठौड़, गोपाल सिंह, तुलसीराम शर्मा, पवन कुमार शर्मा, महावीर प्रसाद, दुर्गाराम पारीक, विजयपाल भुवाल, रामोतार पारीक, प्रभुसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
ग्राम मालासर में किया विकास कार्यों का उदघाटन
ram