नवनियुक्त कैशियर महेन्द्रसिह भाटी का भी साफा-माला पहनाकर किया सम्मान
मेड़ता रोड़ । खाखङकी एसबीआई शाखा मे कैशियर दिनेशसिंह गहलोत के स्थान्तरण होने पर समारोह पूर्वक विदाई दी वहीं नवनियुक्त कैशियर महेन्द्रसिह भाटी का भी साफा-माला पहनाकर सम्मान किया। खाखङकी एसबीआई शाखा प्रबंधक दुष्यंत कुमार चौहान ने बताया कि सरल एवं सहज स्वभाव वाले दिनेशसिंह ने खाखङकी शाखा मे नियमित चार वर्ष सेवाए दी। दिनेशसिंह गहलोत हमेशा ग्राहको से सामंजस्य बनाते हुए कार्यालय कार्य मे प्रारंगत सिद्ध हुए। कोरोना काल मे भी गाइडलाइन की पालना करते हुए बैकिंग सेवाए जारी रखी। डिजिटल बैकिंग से ग्राहको को प्रेरित कर डिजिटल बैकिंग अपनाने और केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी उपयोक्ताओं का मार्गदर्शन किया। कैशियर दिनेशसिंह गहलोत ने कहा कि बैकिंग योजनाए ग्राहको के हित मे होती है इनकी जानकारी ग्राहको के साथ साझा करते हुए बैकिंग योजनाओ का प्रचार-प्रसार करके ग्राहको को लाभान्वित करना बैंक कर्मचारी का दायित्व बनता है। पर्यावरण प्रेमी रामचन्द्र पिचकिया ने शाखा स्टाफ और ग्राहको का आभार व्यक्त करते हुए कैशियर दिनेशसिंह गहलोत के एसबीआई शाखा घाणा मार्केट मेङता मे कार्य ग्रहण करने की शुभकामनाए दी। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक दुष्यंत कुमार चौहान, नवनियुक्त कैशियर महेन्द्रसिह भाटी, सीएसपी जगदीश प्रजापत, एफओएस मुकेशसिंह, पारसराम भंवरिया, सीएसपी पुराराम प्रजापत, सहायक कर्मचारी सीतादेवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।