टोंक। अखिल भारतीय खटीक समाज (रजि.) जिला टोंक ने राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड के गठन करने की मांग को लेकर अति. जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाज के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल टेपण, एड. ललित कुमार, एड. तुलसीराम चावला, एड. कमलेश खिंची, पार्षद मुकेश किराड़, अन्नु तसेरा, लोकेश परीडवाल, ललित कुमार, संदीप चंदेल एवं भारत आदि ने दिये गये ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सभी समाजों के विकास की ओर ध्यान दिया जाकर विभिन्न बोर्डों, निगमों की स्थापना की गई है, तथा उनके प्रतिनिधियों का सत्ता व संगठन में पहली बार भागीदारी दी गई है। जिसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन खटीक समाज अभी तक इससे वंचित रहा है। ज्ञापन में बताया कि खटीक समाज आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अत्यन्त पिछड़ा हुआ है तथा आज भी शिक्षा के अभाव में यह लोग परम्परागत, पुश्तैनी जैसे- बकरी, बकरा, गाय-भैंस पालन, मुर्गी पालन, कबाड़ी का कार्य, मछली पालन, मधुमक्खी कपड़ा फेरी, चमड़े व मीट का कार्य सहित ऊन व फल सब्जी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है, साथ ही शिक्षा के अभाव में हमारा समाज पूर्ण रूप से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोसों दूर है। उन्होने ज्ञापन में बताया कि समाज के विकास व उत्थान हेतु राजस्थान खटीक समाज विकास बोर्ड का गठन किया जाना आवश्यक है ताकि खटीक समाज भी विकास की मुख्य धारा में जुड़ सके।
खटीक समाज विकास बोर्ड गठन की मांग
ram