
सवाई माधोपुर। नगर रामलीला मंडल समिति शहर सवाई माधोपुर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष होने वाली रामलीला का मंचन इस बार 8 अक्टूबर से प्रारंभ होगा नगर रामलीला मंडल समिति के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता दिलीप शर्मा ने बताया कि रामलीला मंचन की तैयारी से पहले सबसे पहले ऋणतभँवर के लाडले भगवान त्रिनेत्र गणेश जी को मंचन की सफलता के लिए प्रथम निमंत्रण दिया गया। समिति अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, महामंत्री राजेंद्र शर्मा ,मंत्री ओमप्रकाश सेन, एवं चतुर्भुज शर्मा ने गणेश धाम जाकर भगवान त्रिनेत्र गणेश को निमंत्रण दिया । इस बार रामलीला का मंचन नई साज सज्जा के साथ भव्य तरीके से किया जाएगा।