जयपुर में परिचित युवक के महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी परिचित मिलने के बहाने घर आया था। इस दौरान महिला के साथ दुष्कर्म किया। महिला के विरोध करने पर युवक ने जान से मारने की धमकी दी और शादी करने का वादा कर चुप करवा दिया। ज्योति नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी परिचित के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि बंगाल निवासी 25 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पति के छोड़ने के बाद वह बच्चों के साथ ज्योति नगर में रहती है। कुछ समय पहले उसकी राजीव बर्मन से मुलाकात हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों अच्छे परिचित बन गए।
आरोप है कि 1 सितंबर को मिलने के बहाने राजीव उसके घर आया। घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए। धमकाया कि अश्लील फोटो को वायरल कर दूंगा। चुप रहने पर शादी कर लूंगा। 5 सितंबर को पता चला कि आरोपी राजीव पहले से शादीशुदा है। इसके बादा पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

जयपुर में परिचित युवक ने महिला से किया रेप
ram