खण्ड टिब्बी की पीएचसी सिलवालाखुर्द व मिर्जावालीमेर भी अब क्वॉलिटी सर्टिफाइड

ram

– तीन साल में दोनों संस्थानों को प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे 9 लाख रुपये

हनुमानगढ़। जिले में खण्ड टिब्बी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवालाखुर्द व मिर्जावाली मेर अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन सर्टिफिकेशन (एनक्यूएएस) युक्त चिकित्सा संस्थान बन गए हैं। इन दोनों चिकित्सा संस्थानों को तीन साल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए 9 लाख रुपये का प्रोत्साहन मिलेंगे। सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर ने बताया कि जिले के आठवें व नवें संस्थान रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिलवालाखुर्द व मिर्जावालीमेर एनक्वास सर्टिफाइड बना है। उन्होंने बताया कि दोनों चिकित्सा संस्थानों का एनक्वास सर्टिफिकेशन होने से प्रतिवर्ष तीन लाख रुपए तीन साल तक कुल 9 लाख रुपए प्रोत्साहन स्वरुप मिलेंगे।

एसीएमएचओ और एनक्वास के नोडल अधिकारी डॉ. रवि खीचड़ ने पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि सीएमएचओ डॉ. ओपी चाहर एवं टिब्बी बीसीएमओ डॉ. मुकेश कुमार छींपा के नेतृत्व में सिलवालाखुर्द पीएचसी प्रभारी डॉ. सुखवीर सिंह, एनक्यूएएस नोडल डॉ. राजन सेतिया, नर्सिंग ऑफिसर लीलाधर, फार्मासिस्ट सुशील वर्मा, लैब टैक्नीशियन रमन, एएनएम मुकेश, डीईओ रामुमार, लैब एसिस्टेंट महेन्द्रा, नर्सिंग ऑफिसर राजवीर, सीएचओ नवनीत, बहादुर एवं  मिर्जावालीमेर पीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक ढाका, नर्सिंग ऑफिसर गणेशाराम, लैब टैक्नीशियन शिवकुमार, लैब टैक्नीशियन पवन कुमार स्वामी, सीएचओ उग्रसेन, डीईओ सोनू, सतवीर, एएनएम श्रीमती सविता कुमारी, एएनएम श्रीमती सुलोचना, एएनएम श्रीमती रमन कुमारी, पीएचएस श्रीमती देवकी देवी, आशा कार्यकर्ता श्रीमती कमलेश, आशा कार्यकर्ता श्रीमती इन्दुबाला सहित स्टाफ का सहयोग रहा। डॉ. रवि खीचड़ ने बताया कि जिला क्वालिटी टीम में नर्सिंग ऑफिसर सरोज बाला, नर्सिंग ट्यूटर राज औलख एवं पीएचसी अजीतपुरा लैब टैक्नीशियन पवन कुमार स्वामी ने सराहनीय प्रयास किये, जिसकी बदौलत पीएचसी पीएचसी सिलवालाखुर्द व पीएचसी मिर्जावालीमेर को यह सर्टिफिकेशन मिल सका। डॉ. खीचड़ ने बताया जिले में अब एमजीएम जिला अस्पताल, पीएचसी खोथांवाली, सीएचसी रावतसर, उपजिला अस्पताल नोहर, पीएचसी अजीतपुरा, सीएचसी संगरिया, पीएचसी घेऊ एनक्वास, पीएचसी सिलवालाखुर्द व पीएचसी मिर्जावालीमेर सर्टिफाइड चिकित्सा संस्थान बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *