जयपुर में बस-कंटेनर की भिड़ंत, 2 सगी बहनों की मौत

ram

खाटू श्याम दर्शन कर चित्रकूट जा रहा था प्रतापगढ़ का परिवार, 20 से ज्यादा घायल
जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में श्रद्धालुओं से भरी बस और कंटेनर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक ट्रक भी कंटेनर से टकरा गया। हादसे में 2 सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा सवारी घायल हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने पर आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ घायलों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है।

एसआई हरदयाल मीणा ने बताया कि प्रतापगढ़ से श्रद्धालु खाटूश्याम दर्शन करने के लिए आए थे। खाटू श्याम के दर्शन करने के बाद रविवार रात को मध्य प्रदेश के चित्रकूट के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान आंधी थाना इलाके में दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर थली पुलिया के पास सामने से आ रहे कंटेनर की बस से टक्कर हो गई। इस दौरान एक ट्रक भी कंटेनर से टकरा गया।

एसआई ने बताया- हादसे में रितिका पालीवाल (8) पुत्री विमल पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा सवारी घायल हो गई। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से निम्स अस्पताल पहुंचाया गया, पारूल (10) पुत्री विमल पालीवाल की मौत हो गई। हादसे में कंटेनर और ट्रक के ड्राइवर सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *