जयपुर में एक महिला वर्कर से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है। घर में अकेला पाकर सिक्योरिटी मैनेजर ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध कर शोर मचाने पर लोगों को आते देखकर आरोपी फरार हो गया। मालपुरा गेट थाने में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (सांगानेर) विनोद कुमार शर्मा कर रहे है। पुलिस ने बताया- उत्तर प्रदेश निवासी 22 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह मालपुरा इलाके में पति के साथ रहकर एक होटल में जॉब करती है। आरोप है कि ज्वाइंन करने के बाद से ही आरोपी सिक्योरिटी मैनेजर राकेश जबरिया गलत नजर रखा था। मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। 27 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे वह घर पर अकेली थी। इस दौरान आरोपी राकेश उसके घर जा पहुंचा। घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप का प्रयास किया। विरोध कर शोर मचाने पर आस-पड़ोसी के आने पर आरोपी फरार हो गया। पति के साथ मालपुरा गेट थाने में पीड़िता ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जयपुर में महिला वर्कर से रेप की कोशिश:घर में अकेला पाकर घुसा सिक्योरिटी मैनेजर, शोर सुनकर लोगों को आते देखकर भागा
ram