गर्भवती महिलाओं में खून की कमी घातक सिद्ध हो सकती है.   : डॉ मीनाक्षी जांगिड

ram
नवलगढ . लायन्स क्लब नवलगढ द्वारा  पूर्व प्रांतपाल समाजसेवी स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की स्मृति में  श्रीमती भगवानी देवी बासुदेव झुंझुनूवाला ट्रस्ट के सौजन्य से  बालिकाओं व महिलाओं की खून की कमी (एनीमिया)   का ‘‘निःशुल्क षिविर ‘‘शक्ति दिवस’’ के रूप में जांगिड अस्पताल मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख व्यवसायी सीताराम घोड़ेला थे। अतिथियों द्वारा स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किये गये।डॉ दयाषंकर जांगिड ने बताया कि समाजसेवी स्व. श्रीगोपाल झुंझुनूवाला की धर्मपत्नि श्रीमती लक्ष्मी देवी व उनके सुपुत्र सीए के के झुंझुनूवाला ने हमारा नवलगढ की महिलाओं को रक्त की कमी से जो तकलीफें होती है उनके निवारण के लिये निःषुल्क  67 महिलाओं को जांच कर 30 महिलाओं को एक माह की निःषुल्क दवाई दी गई।  यह षिविर हर माह की 2 तारीख को लगाया जायेगा। महिलायें अगर शारीरिक रूप से स्वस्थ होगी तो समाज व देष खुषहाल होगा। महिलाओं को मोटा अनाज बाजरा खाने की भी सलाह दी गई।
नवलगढ की आधी आबादी में करीब 50 प्रतिषत महिलाओं को खून की कमी है हम लोगो का उददेष्य उनको सषक्त बनाने का है।कार्यक्रम के संयोजक डॉ मीनाक्षी जांगिड ने बताया कि गर्भवती महिलाओं में खून की कमी खतरनाक होती है। कभी कभी प्रसव के बाद अधिक रक्तस्त्राव होने की वजह से मौत की षिकार भी हो जाती है। हर महिला में 12 ग्राम प्रतिषत हिमोग्लोबिन (रक्त) होना आवष्यक है। आये दिन अस्पतालों में इसी प्रकार की खून की कमी की वजह से असामयिक मृत्यु हो जाती है। छोटे अस्पतालों में रक्त की व्यवस्था न होने की वजह से रोगी मृत्यु के षिकार हो जाते है। सभी गर्भवती महिलाओं व उनके परिजनों को इस बात का ध्यान रहना चाहिये। उनको समय समय पर अपनी जांच करवाकर खून की कमी को दूर करना चाहिये ताकि आपातकाल में परेषानी नही उठानी पड़े व महिलाओ की मृत्यु दर मे कमी आये। अगर आपरेषन भी करना पड़ता है तो भी खून कम नहीं होना चाहिये। इसके साथ साथ गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन, आयरन युक्त फल जैसे अनार गाजर पालक दूध देना चाहिये।कार्यक्रम में प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड, पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा, डॉ मनीष जांगिड, डा षिखरचंद जैन, पंकज शाह, रमाकांत सोनी, जांगिड अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहकर सहयोग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *