चोरी की बिजली से ओलम्पिक खेल का हुआ आयोजन पैसे भरेंगे अब उपभोक्ता

ram

दौसा – करें कोई भरे कोई यह कहावत तो आपने अक्सर सुना ही होगा ऐसा ही मामला दोसा के रामकरण जोशी विद्यालय में आयोजित राजीव गांधी शहरी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर देखने को मिला। जहां पर बिजली की चोरी खेल मैदान के पास बने ट्रांसफार्मर से चोरी कर जिला स्तरीय आयोजन में चोरी की लाइट से दर्जनों जंबो कूलर व बिजली के अन्य उपकरण काम में लिए गये। इतना ही नहीं दिन में भी लाइट जलाई गई जबकि दिन में लाइट की कोई आवश्यकता नहीं थी। यह सभी काम चोरी की लाइट से खेल मैदान पर दिन में उजाला किया गया। लेकिन इतना तो फिर भी ठीक था। लेकिन चोरी सरकारी कार्यक्रम के लिए की गई। लेकिन उनका भार ट्रांसफार्मर से जुड़े उन सभी उपभोक्ताओं पर पड़ा जिनके कनेक्शन इस ट्रांसफार्मर से थे। यानी हजारों रुपए की लाइट चोरी सरकारी कार्यक्रम में की गई। लेकिन उनका भार उपभोक्ताओं को भरना पड़ेगा। जबकि उपभोक्ता पहले ही सर चार्ज व बिजली के आसमान छूते दामों से पहले ही उपभोक्ता की कमर टूटी पड़ी है। उसे पर सरकारी कार्यक्रम में बिजली चोरी कर जले पर नमक छिड़कना के समान है। जब्कि बिजली निगम द्वारा बिजली चोरी का खेल दिनदहाड़े हो रहा है पर विजलेंस टीम यहाँ पहुंची नहीं और ना ही पहुंचेगी। चोरी की बिजली से राजीव गांधी ग्रामीण शहरी ओलंपिक खेल के शुभारंभ में संपूर्ण लाइट व्यवस्था चोरी से की गई। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, जिला प्रमुख, जिला परिषद सीईओ, एडीएम ,सीडीईओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *