चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 827 चिकित्सकों को पदोन्नति की अभिशंषा

ram

 

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग में 15 जून को विभागीय पदोन्नति समिति एवं डीएसीपी स्कीम के तहत् स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लेकर चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 827 चिकित्सकों को पदोन्नति प्रदान किये जाने की अभिशंषा की गयी है।

निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि बैठक में प्रस्तावित 1637 चिकित्सकों में से 827 चिकित्सकों को पदोन्नत करने की अभिशंषा प्राप्त हुयी है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रेल 2022 एवं इससे पूर्व के प्रकरणों में चिकित्सा अधिकारी से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी/कनिष्ठ विशेषज्ञ, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, कनिष्ठ विशेषज्ञ से उप निदेशक, वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं उप निदेशक/वरिष्ठ विशेषज्ञ से प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी/प्रमुख विशेषज्ञ की पदोन्नति की गयी है। उन्होंने बताया कि मंत्री के स्तर से अनुमोदन के उपरांत इनके आदेश जारी कर दिये जायेंगे।

डॉ. माथुर ने बताया कि इन पदोन्नति के फलस्वरूप लगभग 600 चिकित्सा अधिकारियों के सीधी भर्ती के लिए रिक्त पद हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *