राजस्थान में कार में जिंदा जले 7 लोग, चलते ट्रक में कार घुसी, दोनों में आग लगी

ram

सीकर। आग में जिंदा जली दो मासूमों सहित सात जानों ने हर किसी का कलेजा कंपा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक से टक्कर के साथ ही कार में आग लग गई थी, जिसे देख पहले तो नजदीकी लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन कार के गैस किट व ट्रक से गिरी रुई की वजह से विकराल होकर भयावह हुई आग ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

इसके बाद का नजारा हिला देने वाला था। आग का गोला बनी कार में सवार चालक हाथ पटक-पटक कर लोगों से मदद मांगता रहा। दोनों मासूमों सहित अन्य सवार भी आग की जलन से तड़पते- बिलखते रहे। दिल दहला देने वाला ये दृश्य देखते हुए भी कोई उनकी मदद नहीं कर सका। चंद मिनटों की चीख- पुकार के बाद आखिरकार आग की तपन से काले पड़ते शरीर तड़प-तड़पकर दम तोड़ते गए। दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाती तब तक सारी जानें जलकर खाक हो चुकी थी।

भयावह थी आग, कोई कुछ नहीं कर पाया
प्रत्यक्षदर्शी रामनिवास सैनी ने बताया कि फतेहपुर में सालासर पुलिया पर दोपहर ढाई बजे के करीब वह अपनी पिकअप लेकर जा रहा था। आगे चल रहे एक ट्रक को पीछे से आई कार ने ओवरटेक किया। इसी दौरान कार सामने आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में अंसतुलित होकर ट्रक में जा घुसी। उसने तत्काल अपनी पिकअप रोककर कार तक पहुंचने की कोशिश की इतने में ही कार आग से घिर गई। कार चला रहा हार्दिक बिंदल बेहोश हो गया। उसके पेट में स्टीयरिंग धंसा था। अन्य लोग भी दौडे़ और कार का गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन सेंट्रल लॉक जाम होने के कारण गेट नहीं खुले।

कार के बंद शीशे तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलती जा रही थी। पुलिस को सूचना दी। रामनिवास ने बताया कि कार के पीछे लगी गैस किट की टंकी ने आग पकड़ ली। तेज लपटों के कारण लोग दूर हो गए। इस बीच ट्रक में भरी रुई कार पर आग गिरी। आग और भड़क गई। पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन बिना दमकल के कोई कुछ नहीं कर सका।

दमकल वाहन 40 मिनट बाद पहुंचा पुलिस कुछ ही मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गई थी, जबकि दमकल करीब 40 मिनट बाद घटना स्थल पर पहुंची। जबकि दमकल के कार्यालय से फायर ब्रिगेड को पहुंचने में मात्र सात से आठ मिनट का समय भी नहीं लगता है। इसके बावजूद भी आधी अधूरी तैयारी के साथ दमकल पहुंची। जैसे ही दमकल कर्मी ने आग बुझाने का प्रयास किया तो पानी का पाइप खुल गया। दमकलकर्मी ने दोबारा पाइप लगाया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फतेहपुर और रामगढ़ शेखावाटी दोनों की दो दमकल मौके पर पहुंची तब तक सात जानें जा चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *