डीडवाना। जिले के सूपका में संस्कार पब्लिक स्कूल परिसर में 68 वी जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ किया गया।जिसमें सैकड़ो बॉक्सिंग प्रतियोगी इस 68 वीं विद्यालय स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।जिसमे विद्यालय के प्रबंधक राम प्रसाद खालिया ने प्रतियोगिता की विधिवत शुरूआत की प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच देवेंद्र संस्कार पब्लिक स्कूल व कपिल गिरी पूजा इंटरनेशनल स्कूल डीडवाना के 28-30 kg वेट केटगरी बीच खेला गया। जिसमें देवेंद्र विजय रहा।प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका रेफरी में नानूराम जेवलिया माया मीणा प्रतापसिंह असगर खा विनीत ढाका ने निभाई।अंत में संस्था प्रधान प्रतियोगिता संयोजक गिरधारी लाल खालिया ने अतिथियों व खिलाड़ियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

68 वी जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का रंगारंग हुआ शुभारंभ
ram