धौलपुर। बुधवार को निकली तेज धूप के बाद गुरुवार को एक बार फिर से मौसम पलट गया। बुधवार रात से छाया घना कोहरा गुरुवार सुबह तक जारी रहा। घने कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर चार ट्रक आपस में टकरा गए। हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। मौसम विभाग द्वारा 14 जनवरी तक धौलपुर जिले में कोहरे और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को रिमझिम बारिश के बाद बुधवार को जिले का मौसम पूरी तरह से साफ रहा। बुधवार दोपहर कड़ाके की धूप के बाद रात को ही जिले भर में घना कोहरा छा गया। कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम होने की वजह से हाईवे पर एक के बाद एक चार ट्रक आपस में टकरा गए। ट्रकों के आपस में टकराने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां क्रेन की मदद से ट्रकों को सड़क से हटाया गया। कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार धीमी थी। जिस वजह से हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।