टोंक । भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुरू हुई होम वोटिंग सुविधा में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने खूब उत्साह दिखाते हुए मतदान किया। होम वोटिंग के पहले दिन रविवार को निर्वाचन टीम ने घर-घर जाकर मतदान करवाया गया। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों ने मतदान किया है। होम वोटिंग सुविधा के अन्तर्गत 363 मतदाताओं ने मताधिकार को प्रयोग किया, जिनमें मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 98, निवाई में 121, टोंक विधानसभा क्षेत्र में 56 एवं देवली-उनियारा में 88 मतदाताओं ने मतदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. सौम्या झा ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा के तहत जो मतदाता मतदान केंद्र पर जाने में असक्षम हैं, विशेष रूप से 85 साल से अधिक आयु के मतदाता व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। होम वोटिंग में भी पूर्ण रूप से गोपनीयता रखी गई है।
होम वोटिंग के दौरान 363 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
ram