पुलिस कार्यवाही में 20 ग्राम एम.डी., बरामद, एक गिरफ्तार

ram

फलौदी। जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी मति पूजा अवाना ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14.05.2024 को जिला विशेष टीम फलोदी व थानाधिकारी भोजासर मय जाब्ता ने थाना क्षेत्र लोहावट में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 20 ग्राम अवैध एम.डी. बरामद कर मुलजिम संजय पुत्र गंगाराम जाति विश्नोई निवासी डाबलिया, विश्नावास थाना लोहावट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

कार्यवाही पुलिसः-

जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी पूजा अवाना ने बताया कि मान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थानाधिकारियों को तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश जारी किये हुए है। अभियान के दौरान चौखाराम कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी की सूचना अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी विक्रमसिह भाटी के सुपरविजन व वृताधिकारी वृत लोहावट शंकरलाल छाबा के निर्देशन में दलपतसिंह उनि थानाधिकारी भोजासर मय जाब्ता व प्रदीप हैड कानि प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी मय टीम द्वारा दिनांक 14.05.2024 को आरोपी संजय पुत्र गंगाराम जाति विश्नोई निवासी डाबलिया, विश्नावास थाना लोहावट के कब्जा से अवैध 20 ग्राम एमडी बरामद की। आरोपी संजय के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना लोहावट पर प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी से अग्रिम अनुसंधान व मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त

के संबंध में थानाधिकारी नोख द्वारा पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारशुदा आरोपी संजय पुत्र गंगाराम जाति विश्नोई निवासी डाबलिया, विश्नावास – थाना लोहावट जिला फलोदी

बरामदगी 20 ग्राम एमडी पूर्व अपराधिक रिकोर्ड आरोपी संजय के विरूद्ध पूर्व में मारपीट करने का एक प्रकरण थाना लोहावट पर दर्ज होकर कौर्ट में पैण्डिंग चल रहा है।

टीम का विवरण- दलपतसिंह उनिपु थानाधिकारी भोजासर, प्रदीप हेड कानि प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी, सहीराम, गिरराजसिंह, हितेश, चोखाराम डीएसटी फलोदी व पुलिस थाना लोहावट के मेघाराम एएसआई, महिपाल है.का., गोरधनराम है.का., कानि. जगदीशराम, देवाराम, भगवानाराम, सदामाराम, गोपीकिशन, इन्द्रराज, गुडी, मनीषा का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी द्वारा पुस्कृत किया जायेगा। नोट- उपरोक्त कार्यवाही में चौखाराम कानि जिला स्पेशल टीम फलोदी की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *