धौलपुर। विधानसभा चुनाव 2023 संपन्न होने के बाद कंचनपुर थाना क्षेत्र के गावं गूजर पुरा में हुये झगडे एंव हिंसा की घटना में संल्पित आरोपियों में से दो व्यक्तियों को कंचनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी योगेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम गूजर पुरा में मतदान करने के ऊपर हुये झगडे की घटना के संबन्ध में दर्ज प्रकरण संख्या 441/23 में वांछित अभियुक्त पंजाब सिंह पुत्र सोबरन सिंह उम्र 34 साल जाति गुर्जर निवासी गूजरपुरा और रंजीत पुत्र सोबरन सिंह उम्र 25 साल जाति गुर्जर निवासी गूजरपुरा को अनुसंधान के बाद जुर्म धारा 147, 148, 323, 341, 427, 506 और 508 के तहत अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों के विरूद्ध धरपकड अभियान जारी है।
चुनाव हिंसा के 2 आरोपी गिरफ्तार
ram