जयपुर। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह-2025, 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह नोडल अधिकारी और स्कूल शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक मती मंजू शर्मा ने बताया कि समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण, नवाचार और विद्यार्थियों के समग्र विकास में अतुलनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों को शॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेंगे। समारोह की पूर्व संध्या पर 4 सितम्बर को सांय 6 बजे बिड़ला सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न शिक्षक प्रतिभागी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। मती शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, विभाग के निदेशक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। समारोह के सफल आयोजन के लिए बुधवार को डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में मती शर्मा की अध्यक्षता में समस्त तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक में समारोह के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियों के प्रभारी एवं सहप्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में नोडल प्रभारी एवं संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, जयपुर संभाग, जयपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, जयपुर, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा, जयपुर एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
जयपुर: राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को बिड़ला सभागार में, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित, पूर्व संध्या पर आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षा विभाग ने दिया तैयारियों को अन्तिम रूप
ram