धौलपुर। रीट परीक्षा के सुचारू आयोजन, निष्पक्ष, निर्विघ्न व सफल संचालन, पर्यवेक्षण व निगरानी, नकल व अनुचित साधनों के प्रयोग की रोकथाम तथा राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 एवं राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 अजमेर द्वारा जारी अन्य परीक्षा संबंधी नियमों व अधिनियमों का परीक्षा के दौरान प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। जोनल अधिकारी राजस्थन अध्यापक पात्रता परीक्षा अजमेर द्वारा परीक्षा के संबंध में समय समय पर जारी दिशा निर्देशां, संलग्न परीक्षा कार्यक्रमानुसार व उक्त पत्रों में दिये गये निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे व संयुक्त रूप् से भ्रतण करेंगे तथा परीक्षा समाप्ति उपरानत अपनी संयुक्त रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम प्रभारी को निर्धारित प्रारूप् में प्रस्तुत करेंगे। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि तहसीलदार अल्का श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक थाना निहालगंज रामवीर, तहसीलदार राजाखेडा दीप्ति, सहायक उपनिरीक्षक थाना निहालगंज होतम सिंह, तहसीलदार बसेड़ी ब्रजेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर गिरवर सिंह, तहसीलदार मनिया देवेन्द्र तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर राजेश सिंह, तहसीलदार बाड़ी उत्तम बंसल, सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली बहादुर सिंह, तहसीलदार सैंपऊ नाहर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक थाना कोतवाली रामकेश सिंह को अलग अलग जोर के लिये नियुक्त किया गया है।
रीट परीक्षा प्रबंधन हेतु जोनल अधिकारी नियुक्त
ram