झालावाड़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं के स्तर पर सत्र 2020-21 से 2023-24 तक लम्बित चल रहे आवेदन पत्रों के निस्तारण के उद्देश्य से जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 30 जून 2024 तक जीरो पेंडेंसी अभियान चलाया जा रहा है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव ने बताया कि राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं तथा छात्र-छात्राओं के स्तर पर लंबित चल रहे आवेदन पत्रों को 30 जून से पूर्व जिला कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में भिजवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए मिनी सचिवालय स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कमरा नम्बर 138-139 में सम्पर्क कर सकते हैं।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत जीरो पेंडेंसी अभियान जारी
ram