डीडवाना. विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस के विधायक रहे चेतन डूडी के द्वारा आज अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता का आयोजन कर निर्दलीय विधायक युनुस खान के द्वारा लगाए गए। आरोपों को लेकर चेतन डूडी ने अपना स्पष्टीकरण दिया है। और जमकर निशाना निर्दलीय विधायक युनुस खान पर साधा है। दोनों नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग जारी है।
और दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व विधायक चेतन डूडी ने कहा निर्दलीय विधायक के द्वारा दो दिन पूर्व जो बयान दिया गया है। मंडूकरा में जो सीएचसी बनी है।उसको लेकर वह जमीन गांव के विकास और गांव के भले के लिए हमारे द्वारा दान में दी गई है। उक्त जमीन पर हमारे द्वारा किसी तरह का कोई नाम अंकित नहीं करवाया गया है। निर्दलीय विधायक बिना तथ्यों के बात करते हैं।वही आगे पूर्व विधायक ने एक नंबर स्कूल को लेकर भी निर्दलीय विधायक पर निशाना साधा है।