नई दिल्ली। यूट्यूब म्यूजिक ने एक नया और बेहद काम का फीचर चुपचाप अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया है। अब यूजर्स उन गानों के लिरिक्स ऑफलाइन भी पढ़ सकेंगे, जिन्हें उन्होंने पहले से डाउनलोड किया हुआ है। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो सफर के दौरान या कमजोर नेटवर्क क्षेत्र में म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं।
फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स को मिला फायदा
यह फीचर अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। iOS यूजर्स को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योंकि अभी तक उनके लिए यह सुविधा एक्टिव नहीं हुई है। यही नहीं, कुछ एंड्रॉयड यूजर्स ने भी बताया है कि उनके ऐप के लेटेस्ट वर्जन में यह फीचर नहीं दिख रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यूट्यूब म्यूजिक इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचा रहा है।