नयाशहर थाना क्षेत्र में युवाओं द्वारा रोज कर रहे ब्लास्ट! होली के माहौल में राहगीर भयभीत

ram

बीकानेर। शहर में होली का रंग परवान चढ़ने के साथ ही सड़क पर मौत के राक्षस भी दौड़ने लगे हैं। हालात यह है कि इन मौत के राक्षसों को रोकने वाला कोई नहीं है। ये बेरोकटोक कोहराम मचा रहे हैं। मामला नत्थूसर गेट से नयाशहर थाने जाने वाली सड़क का है। शाम के बाद यहां बाइक में सवार लड़के जमकर हुड़दंग मचा रहे हैं। कभी तेज गति से निकल रही बुलेट ब्लास्ट करते दिखती है तो कभी प्रकाश की गति से दौड़ती बाइकें डराती है।
बीती रात जिम्मेदार शहरी नागरिकों के चेहरों पर यह ख़ौफ साफ देखा गया। लोगों का कहना है कि हर रोज़ यही हालात हैं। पुलिस थाने के आगे से भी बाइकें ऐसे ही ब्लास्ट करती तेज़ गति से निकलती है। इन बाइक वालों से आमजन परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर नयाशहर पुलिस इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि थाने के आगे व बिल्कुल पास में हुड़दंगी युवक खुल्लमखुल्ला बुलेट के पटाखे ब्लास्ट करते हैं। अति तीव्र गति के साथ हुड़दंग मचाते हैं , लेकिन नयाशहर पुलिस अपनी भूमिका में ही नहीं दिखती। आमजन को यह डर है कि कोई बच्चा कभी चपेट में ना आ जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *