जोधपुर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह जून 2024 में नशा उन्मूलन पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा यूथ को नशे की प्रवृति के प्रति जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसी कडी में बुधवार को विश्व नशा उन्मूलन दिवस पर जालौरी गेट चौराहा से कलक्ट्रेट परिसर तक यूथ रैली का आयोजन किया गया ।
इस दौरान जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल एवं उप महापौर किशन लड्ढा जोधपुर नगर निगम दक्षिण के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर प्रारम्भ किया गया । रैली में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के जोधपुर ग्रामीण के जिलाधिकारी मगराज, रमेश चन्द्र पंवार सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तिंवरी, ओमपाल सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शेरगढ सहित नेत्रहीन विकास संस्थान, नवज्योति मनोविकास केन्द्र, नशामुक्ति केन्द्र माणकलाव, नमन नशा मुक्ति केन्द्र, गुरुकृपा नशामुक्ति केन्द्र, मदर वर्ल्ड फाउन्डेशन ट्रस्ट, सिद्धार्थ बाल निकेतन समिति, तंवर शिक्षण संस्थान, शुभदीप ग्रुप सेवा संस्थान इत्यादी संस्थाओं के कार्मिको ने भाग लिया।
कार्यक्रम में दुपहिया एवं चार पहिया वाहन पर तकरीबन 150 लोगों ने भाग लिया रैली नशामुक्ति के नारों के साथ सोजती गेट चौराहा से होते हुए कलक्ट्रेट परिसर तक पहुंची जहां पर सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी एवं शहर विधायक अतुल भंसाली द्वारा रैली के प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी गयी एवं जोधपुर जिले को नशामुक्त बनाये जाने के संदर्भ में अपना उद्बोधन दिया।