वन नेशन – वन इलेक्शन विषय पर युवाओं ने अपने विचार रखे

ram

चित्तौड़गढ़। जिले में आयोजित विकसित युवा संसद का भव्य समापन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों ने अपने विचारों और तर्कशक्ति का प्रदर्शन किया। समापन दिवस पर चित्तौड़गढ़ नोडल केंद्र से 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जो अब राज्य स्तरीय विधानसभा युवा संसद में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. हेमेन्द्र नाथ व्यास ने की, जबकि समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी. सुथार थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. के.एस. कांग, प्रो. अशुतोष व्यास , तथा एनएसएस जिला समन्वयक प्रो. संदीप शर्मा उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में खुशी, शाहिल अनिल सोनवाने, प्रियांशु, ऋषभ चतुर्वेदी, पूजा रामवानी, पल्लवी सोनी, चक्षु जैन, कृष्णा काबरा, अंशुल सोनी और दीपिका खींची को चयनित किया गया। ये प्रतिभागी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और वहां से चयनित होने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रो. राजकुमार लड्डा, प्रो. सुमन डाड, प्रो. अखिलेश चाष्टा, प्रो. भरत वैष्णव एवं युवा वक्ता उज्ज्वल दाधीच शामिल थे। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के तर्क-वितर्क कौशल, प्रस्तुति शैली एवं विषय की समझ के आधार पर मूल्यांकन किया। इस वर्ष युवा संसद का विषय “वन नेशन, वन इलेक्शन: विकसित भारत के लिए रास्ता तैयार करना” रखा गया था, जिसमें युवाओं ने अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया, वहीं निर्णायक मंडल के सदस्यों को भी स्मृति चिह्न प्रदान कर उनकी भूमिका की सराहना की गई। कार्यक्रम के सदस्य सचिव कुलदीप प्रजापत ने जानकारी दी कि चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे और वहां से चुने गए प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा संसद में अपने विचार रखेंगे कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कंचन वर्मा, निर्मल देसाई, राजेश डांगी, भारती मेहता, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। मंच संचालन की जिम्मेदारी प्रो. बाल कृष्ण लड्डा एवं भरत बारेठ ने कुशलतापूर्वक निभाई, जिससे पूरे आयोजन में अनुशासन और ऊर्जा बनी रही। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय प्रो. हमेन्द्र नाथ व्यास ने आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं आयोजन समिति के सदस्यों का धन्यवाद किया।

युवा वक्ता उज्जवल दाधीच ने चयनित दस प्रतिभागियों को आगामी स्तर के कार्यक्रम के लिए हौसला बढ़ाते हुवे बेहतर प्रदर्शन हेतु मार्गदर्शन किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिससे समापन समारोह को गरिमामय और देशभक्ति से ओत-प्रोत बना दिया गया। इस सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को हार्दिक बधाई दी गई। अध्यक्ष महोदय ने युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की गहरी समझ विकसित करने तथा राष्ट्रीय नीति-निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को न केवल अपने विचार व्यक्त करने का मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, तर्कशीलता एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की भावना भी विकसित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *