ऐतिहासिक बजट के लिए युवाओं ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

ram

-प्रत्येक युवा को संबल देना हमारी सरकार का लक्ष्य

-युवा ऊर्जा से राजस्थान लिखेगा प्रगति की एक नई इबारत : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

– बजट में अनेक सौगातें देने के लिए युवाओं ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

जयपुर। राज्य के परिवर्तित बजट 2024-25 में युवाओं के लिए की गई ऐतिहासिक घोषणाओं के लिए गुरूवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया। आभार सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश के स्वर्णिम भविष्य का आधार हैं। युवाओं की ऊर्जा तथा उत्साह से राजस्थान प्रगति की एक नई इबारत लिखेगा। हमारी सरकार युवाओं के सपनों तथा उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रति पल तथा प्रति क्षण काम कर रही है।

शर्मा ने कहा कि इस बजट में युवाओं के लिए इस वर्ष में 1 लाख नौकरियां की घोषणा की गई है। राज्य सरकार सार्वजनिक, निजी तथा व्यावसायिक सहित सभी क्षेत्रों में युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। उन्होेंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उस प्रतिभा को सामने लाने की। सरकार द्वारा इस वर्ष के बजट में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज तथा ‘खेलो राजस्थान यूथ गेम्स’ जैसी घोषणाओं के माध्यम से ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को सामने लाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया गया था और पेपरलीक जैसे मामलों से युवाओं को बड़ा आघात पहुंचा था। उन्होंने कहा कि वे युवाओं का दर्द समझते हैं तथा इन प्रकरणों में कड़ी कार्रवाई करते हुए किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

हर क्षेत्र में युवाओं को दिए जाएंगे रोजगार के अवसर

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को बड़ी संख्या में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे। इससे न केवल युवा बल्कि उनके परिवारजनों को भी सपना साकार हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शीघ्र ही राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश एवं विदेशों से बड़े-बडे़ उद्योगपति भाग लेंगे। समिट के माध्यम से प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नवीन अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि आगामी समय में हर क्षेत्र में युवाओं को रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से मिलकर संवाद भी किया। कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

‘दमदार फैसले-दमदार मुख्यमंत्री’ के नारों से गूंजा पाण्डाल

राज्य सरकार के इस ऐतिहासिक बजट से युवाओं में बड़ा जोश एवं उत्साह नजर आया। युवाओं द्वारा ‘दमदार फैसले… दमदार मुख्यमंत्री’ और ’युवाओं के सपने करे साकार… भजनलाल सरकार-भजनलाल सरकार’ जैसे लगाए गए नारों से पूरा पाण्डाल गूंज उठा। मुख्यमंत्री के आगमन पर युवाओं ने माल्यार्पण कर उनका आभार व्यक्त किया। युवाओं ने कहा कि राज्य सरकार का यह बजट युवाओं की उम्मीदों पर खरा उतरा है। इस वर्ष सरकारी नौकरी में 1 लाख भर्ती तथा आगामी 5 वर्षों में 4 लाख भर्तियों की घोषणा से युवाओं के सपनों को उड़ान मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *