युवाओ ने स्वछता ही सेवा अभियान के अंतर्गत किया बस डिपो पर श्रमदान

ram

सवाई माधोपुर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल सवाई माधोपुर से जुड़े माय भारत वॉलिंटियर्स ने केंद्रीय बस स्टैंड राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सवाई माधोपुर में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता ही सेवा अभियान मैं युवाओं ने किया श्रमदान।
इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष हरमीत सिंह ने बताया कि दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाले इस अभियान के तहत युवा मंडल से जुड़े युवा सवाई माधोपुर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे एवं प्लास्टिक वेस्ट का संग्रहण कर नष्ट करेंगे। इस स्वच्छता अभियान से जुड़ने वाले समस्त युवा मंडल सदस्यों को नेहरू युवा केंद्र कार्यालय के तरफ से माय भारत किट देकर भी सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय बस डिपो मैं लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की एवं राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पम्मी शर्मा, आदित्य करोल, तनु जादौन, जसवंत, नरेंद्र प्रजापत आदि युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *