गंगापुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, 6 घंटे तक ग्रामीणों ने अस्पताल मोर्चरी पर किया प्रदर्शन

ram

उचित मुआवजे की सरकार को सिफारिश के बाद हुआ पोस्टमार्टम।
गंगापुर – भीलवाड़ा गंगापुर थाना क्षेत्र के डेलाना ग्राम पंचायत के सरपंच धन्ना लाल भील के पुत्र पन्नालाल की संदीप परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद बीती रात देर शाम को गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवाया गया जिसके बाद शनिवार सुबह सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस प्रताड़ना से मौत होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मांग उठाई कि मृतक के आश्रितों को 50 लाख रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी एवं दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए। सूचना मिलने पर सहाड़ा विधायक लादुलाल पितलिया , जिला प्रमुख प्रतिनिधि लेहरूलाल भील , भाजपा नेता रूपलाल जाट, जिला परिषद सदस्य बलवीर सिंह चुंडावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए वहीं जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह, गंगापुर उपखंड मजिस्ट्रेट राजेश सुवालका , गंगापुर डीएसपी लाभूराम विश्नोई , मांडल डीएसपी दर्जा राम,आसींद डीएसपी योगेश शर्मा सहित रायपुर ,बागोर कारोई का पुलिस बल अस्पताल परिसर में तैनात हो गया। करीब 6 घंटे तक चली अनेक दौर में वार्ता के बाद प्रदर्शन करने वाले लोगो को सहाड़ा विधायक लादू लाल पिपलिया द्वारा राज्य सरकार को उचित मुआवजा दिए जाने की सिफारिश का पत्र भेजने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। इसी के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजानो को सौंप दिया।

यह था मामला –
गंगापुर क्षैत्र के मालीखेडा ग्राम में बीस दिसंबर को एक नाबालिग लड़की के साथ बागरिया जाति के एक आदमी ने बलात्कार कर दिया जिससे आक्रोशित भील समाज के लोगो ने आरोपी के मकान में आगजनी की घटना को अंजाम दिया इसके बाद पुलिस ने आगजनी के मामले में मृतक पन्ना लाल भील सहित अन्य लोगो को 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया था जिसको स्थानीय न्यायालय से 4 जनवरी को जमानत मिल गई।इसके बाद पन्ना लाल भील की 5 जनवरी को घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ।ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने बेकसूर पन्नालाल को गिरफ्तार कर प्रताड़ना दी उसी के कारण मौत हुई जिसके बाद यह सारा घटनाक्रम घटित हुआ।
इनका कहना है –
“डेलाना ग्राम पंचायत के सरपंच धन्ना भील के पुत्र पन्नालाल भील की उन्ही के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई जिस पर अनेक दौर में वार्ता हुई।विधायक पितलिया द्वारा ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। सरकार को प्रस्ताव भिजवा देंगे।”
राजेश सुवालका, उपखंड मजिस्ट्रेट,गंगापुर।
” माली खेड़ा में युवक की संदिग्ध मौत हुई जिस पर आज दिन भर कानून व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात रखा,मुआवजा को लेकर प्रशासन ने सरकार को प्रस्ताव भिजवा दिया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *