गण्डाला में जोहड़ में डूबने से युवक की हुई मौत

ram

बहरोड़। उप तहसील गण्डाला के रविवार को एक युवक पैर फिसलने से धांधोड़ा जोहड़ में गिर गया और पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल उसे निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन लगभग तीन घण्टे के अथक प्रयास के बाद युवक के शव को बाहर निकाला जा सका। जानकारी के अनुसार उपतहसील गण्डाला में बड़े मन्दिर के पीछे स्थित धांधोड़ा जोहड़ की एक तरफ की दीवार टूटी हुई है और अक्सर युवक सुबह शाम वहॉ पर बैठे रहते हैं। रविवार सुबह गॉव का ही एक युवक इन्द्र यादव 40 वर्ष पुत्र सूरजभान यादव वहॉ बैठा हुआ था। इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया और फिसलकर जोहड़ में गिर गया। जोहड़ में दलदल और गन्दा पानी होने की वजह से फंस गया। जोहड़ में किसी के गिर जाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहूॅचे और उसे निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। सूचना पर नीमराना थाना पुलिस भी मौके पर पहूॅच गई। लगभग तीन घण्टों के अथक प्रयासों के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने परीजनों के बयानों पर कार्यवाही कर शव उनको सौंप दिया। मृतक की शादी नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *