बीकानेर । चाय बनाते समय आग से झुलसने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना गत 13 नवंबर की गांव जांगलु की रोही में स्थित खेत की है।जहां आग से झुलसने से जांगलु निवासी श्रवणराम पुत्र श्रीराम मेघवाल की मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता श्री राम ने जिले के पांचु पुलिस थाने में मृग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका पुत्र श्रवण अपने काका के खेत में रात के समय में चाय बनाते समय आग से झुलस गया, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई।