नई दिल्ली। बिजी लाइफस्टाइल के चलते ज्यादातर महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल नहीं कर पाती है। अगर आप अपनी त्वचा की ध्यान रखेंगी तो यह स्किन भी दमकती नजर आएगी। कुछ महिलाए स्किन केयर के लिए महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स तो खरीद लेती हैं, त्वचा का ध्यान रखती है। कई लोग तो मेकअप के जरिए खूबसूरती को बढ़ाती है लेकिन अत्यधिक मेकअप के प्रयोग करने से स्किन को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आप नेचुरल तरीके से भी स्किन केयर कर सकते हैं और अपनी त्वचा की खिली-खिली बना सकते हैं। इस लेख में हम आपको होममेड स्क्रब बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर बना सकते हैं। आटा के इस्तेमाल से इस स्क्रब आसानी से बना लीजिए। गर्मियों में सबसे ज्यादा स्किन प्रॉब्लम परेशान करती हैं। ऐसे में अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप मक्के के आटे से स्क्रब बना सकती हैं।
स्क्रब को कैसे बनाएं
दमकती हुई त्वचा को पाने के लिए आप मक्के के आटे से स्क्रब बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको एक कंटेनर में मक्की का आटा लेना है, फिर उसमें थोड़ा-सा दही डालना है, इसमें कुछ नींबू की बूदें डालनी है। इस मिश्रण को अच्छे मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धोलें।