रतनगढ़ ।नेशनल हाइवे 11 पर गुंसाइसर फांटा के पास आज सोमवार सुबह एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बंडवा निवासी ओमप्रकाश पुत्र प्रेमाराम मेघवाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि, उसका छोटे भाई 33 श्रवण कुमार ने गुंसाइसर फांटा के पास टायर पेंचर की दुकान कर रखी थी। आज सुबह करीब 9 बजे डंपर नम्बर आरजे 10 जीबी 9684 का चालक श्रवण कुमार के पास डंपर के टायर में ग्रीस लगवाने के लिए आया था ओर श्रवण कुमार डंपर के टायर में ग्रीस लगा रहा था और डंपर का चालक ड्राइवर सीट पर ही बैठा था, इस दौरान डंपर के चालक ने लापरवाही से डंपर को स्टार्ट कर डंपर को ऊपर उठा दिया। और ऊपर से गुजर रही विधुत लाईन से डंपर टच हो गया जिससे डंपर के टायर में ग्रीस लगा रहे श्रवण कुमार को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
युवक की करंट की चपेट में आने से मौत
ram