धौलपुर। सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को बिना नंबरी बाइक और अवैध हथियार के साथ पकड़ा है। युवक के पास से 315 बोर का देसी तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद में किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
सरमथुरा थानाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सीनियर सेकेंडरी स्कूल झिरी रोड के पास बिना नंबरी बाइक पर अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। बिना नंबरी बाइक के साथ पकड़े गए पवन उर्फ मंजनू (22) पुत्र केदार मीना निवासी कौनेसा के पास से तलाशी में 315 बोर का देसी तमंचा और चार जिंदा कारतूस मिल गए। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। उससे अवैध हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
देसी तमंचा और 4 कारतूस के साथ युवक को दबोचा
ram