नई दिल्ली। अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब जल्द ही आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी मैसेज भेज पाएंगे और Apple Maps का इस्तेमाल कर सकेंगे। Apple एक नए सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पर काम कर रही है, जिससे यूजर्स को दूर-दराज के इलाकों या नेटवर्क न होने की स्थिति में भी कनेक्टेड रहने की सुविधा मिलेगी।
क्यों लाया जा रहा है नया फीचर?
Apple का यह नया अपडेट मुख्य रूप से इमरजेंसी सिचुएशन में मदद के लिए लाया जा रहा है। दरअसल, 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 सीरीज़ से Apple ने सैटेलाइट के जरिए SOS मैसेज फीचर दिया था। इससे यूजर्स उन जगहों से भी आपातकालीन सेवाओं या संपर्कों से जुड़ सकते हैं, जहां नेटवर्क नहीं होता। बाद में कंपनी ने इसमें रोडसाइड असिस्टेंस फीचर भी जोड़ा था, ताकि खराबी आने पर मदद मिल सके। अब Apple इस टेक्नोलॉजी को अगले स्तर पर ले जाकर Messages और Apple Maps जैसे ऐप्स में भी सैटेलाइट कनेक्शन की सुविधा देना चाहती है।
कैसे काम करेगा यह नया सैटेलाइट फीचर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस नए फीचर के लिए एक एडवांस्ड सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। कंपनी ने इसके लिए ग्लोबलस्टार (Globalstar) नाम की सैटेलाइट ऑपरेटर कंपनी से साझेदारी की है। यह वही कंपनी है जो Apple के Emergency SOS फीचर को सपोर्ट करती है। दोनों कंपनियां मिलकर अब ऐसे सिस्टम पर काम कर रही हैं जिसमें यूजर को फोन को सैटेलाइट की दिशा में प्वाइंट करने की जरूरत नहीं होगी। यानी आपका iPhone अगर पॉकेट, कार या बैग में भी है, तो वह अपने-आप सैटेलाइट से कनेक्ट हो जाएगा।
5G NTN टेक्नोलॉजी भी होगी शामिल
खबरें हैं कि Apple अपने अगले iPhone मॉडल्स में 5G NTN (Non-Terrestrial Network) सपोर्ट भी देगी। यह टेक्नोलॉजी मोबाइल टावर और सैटेलाइट नेटवर्क को साथ मिलाकर बेहतर कवरेज और स्थिर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इसका मतलब यह है कि भविष्य के iPhone न सिर्फ शहरों में बल्कि पहाड़ों, जंगलों या समुद्र में भी आसानी से कॉल और मैसेज सर्विस दे पाएंगे।



