उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था का महाकुम्भ चल रहा है। देश और दुनियाभर के श्रद्धालु महाकुम्भ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में स्नान करने के लिए लोग काफी उत्सुक है। कई राज्यों और शहरों से लोग महाकुंभ पहुंच रहे है। देश के अलग अलग कोनों से महाकुंभ के लिए बसें और ट्रेनें खासतौर से चलाई जा रही है।इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गुरुवार छह फरवरी को रमाली रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।
इस ट्रेन के जरिए श्रद्धालु प्रयागराज से संगम पहुंच सकेंगे। प्रयागराज में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। जानकारी के मुताबिक गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज यानी गुरुवार 6 फरवरी को रमाली रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं की ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। ट्रेन में सवार श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। श्रद्धालु यहां संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाएंगे। बता दें कि हरी झंडी दिखाने के दौरान रेलवे स्टेशन पर लगातार ढोल-नगाड़े बजते रहे है। इस दौरान जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारों भी लगते रहे है।
 


