पाली। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों मे योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए और स्वस्थ तन-स्वस्थ मन क सन्देश प्रसारित किया गया। साथ ही वहां पर लोगों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
चिकित्सा संस्थानो में आयोजित योग-कार्यक्रमों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों ने आमजन को दैनिक जीवन में योग के महत्त्व की जानकारी देते हुए चरणबद्ध ढंग से योगाभ्यास करवाए। डॉ. मारवाल ने बताया कि दैनिक जीवन में योग क महत्त्व किसी से छिपा नहीं है। योग के माध्यम से तन तो तंदुरुस्त रहता ही है, साथ ही योग मन को भी स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है इसलिए प्रतिदिन योग के माध्यम से शरीर के साथ साथ मन की शुद्धि भी बेहद ज़रूरी है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा संस्थानों में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रमों में 16 हजार से अधिक चिकित्सा अधिकारियों, कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों और आगंतुको ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अभी को एनटीसीपी के तहत नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।