कोटा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को प्रातः 7 बजे नाथपुरम स्थित स्टेडियम में जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया, जिला कलक्टर डॉ रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन सहित प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग के विद्यार्थियों सहित आमजन ने योग गुरूओं के निर्देशन में विभिन्न योगासनों के साथ ही ध्यान, प्राणायाम, अनुलोम-विलोम आदि क्रियाएं की।
संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने कहा कि योग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है एवं शरीर स्वस्थ रहने के साथ मन भी प्रसन्नचित रहता है। उन्होंने कहा कि जो लोग आज इस योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए हैं वे अपने घर-परिवार में अन्य लोगों को भी प्रतिदिन योगाभ्यास के लिए प्रेरित करें। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से लोग योग करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नाथपुरम स्थित स्टेडियम में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
ram