योग तन को स्वस्थ, मन को प्रसन्न और चेतना को बनाता निर्मल : जिला कलेक्टर

ram

सीकर। महावीर जयंती के उपलक्ष पर अर्हं योग प्रणेता मुनि प्रणम्य सागर महाराज के आशीर्वाद से अर्हं ध्यान योग शिविर का आयोजन किया। प्रियंक जैन ने बताया कि की शिविर में 300 महिला वह पुरुषों ने भाग लिया। आईएएस अधिकारी मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर सीकर ने अर्हम ध्यान योग कार्यक्रम मुख्य अतिथि रहे। महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन का सौभाग्य जीवन लाल सुशील कुमार सुनील कुमार बड़जात्या परिवार को मिला। जैन मित्र मंडल समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन व मंत्री दीपक सेठी ने सभी का अभिनंदन किया। दिल्ली एवं जयपुर के अर्हं ध्यान योग प्रशिक्षक सुधा बाकलीवाल मुकेश पांडया सुनीता जैन के द्वारा शिविर का संचालन किया।

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी साथ योग करने के लिए सभी को प्रेरित किया और अर्हं ध्यान योग को सरलतम तरीके से समझाते हुए कहा कि यह तन को स्वस्थ, मन को प्रसन्न और चेतना को निर्मल बनाता है।यह ध्यान प्रमुख योग प्रक्रिया है। मंडल के सांस्कृतिक मंत्री ने बताया की योग के प्रति लोगों का जबरदस्त जुड़ाव देखने को मिला तनाव और अवसाद को दूर कर सफलता का मंत्र दिया गया । जयपुर के योग प्रशिक्षको द्वारा मौजूद लोगों को पञ्च मुद्राएं करवाई। जैन मित्र मंडल समिति संचालित जीवन सुधा एवं डिस्पेंसरी के संस्थापक वयोवृद्ध एक्यूप्रेशर चिकित्सक 94 वर्षीय सुवालाल बड़जात्या का नागरिक अभिनंदन स्वास्थ्य सेवा शिरोमणि अलंकरण कर उन्हें रजत कंगन एवं स्वर्णिम अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *