फतेहगढ़ में चला पिला पंजा सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमण से कराया मुक्त

ram

जैसलमेर। जिले में फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार फतेहगढ़ से झिनझिनयाली मंडाई रोड डऊकियो की ढाणी जाने वाले सावर्जनिक मार्ग जिसको फतन खा पुत्र मुगल खा, रत्न खा पुत्र मुगल खा निवासी फतेहगढ़ के रास्ता बंद कर अपने कब्जे में कर लिया जिसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार फतेहगढ़ शिव प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार पटवारी फतेहगढ़ शिवनाथ सिंह एवम् भू अभिलेख निरीक्षक फतेहगढ़ हड़वंत दान व पुलिस जाब्ता को निर्देशित किया कि उक्त रास्ता सरकारी रिकॉर्ड एवं मौका अनुसार खुलवाया जाए।

इस दौरान पटवारी एवम् भू अभिलेख निरीक्षक द्वारा मौका रिकॉर्ड अनुसार रास्ता बंद को जेसीबी द्वारा खुलवाया गया। खसरा नं 159/507 से आगे, खसरा नं 518/158 0.1132 हेक्टर सिवाय चक राजकीय भूमि होने के कारण उक्त रास्ता राज्य हित में खुलवाया गया। जो मौके पुराना चलायामान रास्ता है।

पटवारी एवम् भू अभिलेख निरीक्षक फरद मौका रिपोर्ट अनुसार जेसीबी से रास्ता खुलवा कर अतिक्रमियों को पाबंद किया गया की भविष्य में सरकारी भूमि, गोचर/ओरण/जोड़/पायतन पर अतिक्रमण स्वीकार नहीं होगा।

तहसीलदार शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि राजकीय भूमि गोचर/ओरण/जोड़/पायतन पर अतिक्रमण स्वीकार नहीं होगा। अभियान की शुरूआत रविवार को करी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उपखंड मुख्यालय फतेहगढ़ , कोडियासर, में भी इसी प्रकार पीला पंजा चलाने की तैयारी कि जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *